आखिर किन वजह से होता है ब्रेकअप? - Hindi Love ...All Love Fourmula In Hindi

Tuesday, October 10, 2017

आखिर किन वजह से होता है ब्रेकअप?

Hindi love

बिजी लाइफ, बढ़ता तनाव और भागदौड़ भरी जिंदगी के चलते आजकल रिश्तों का कमजोर होना लाजमी है। ना सिर्फ शादी के बाद बल्कि शादी से पहले के रिश्ते भी बहुत नाजुक और कमजोर हो गए हैं। जिसका सीधा कारण ब्रेकअप हो गया है। वैसे तो हर रिश्ते में उतार-चढ़ाव आना एक सामान्य बात है। इसी उतार चढाव में प्यार और तकरार लगी रहती है। कई बार आपकी तकरार इतनी लंबी हो जाती है कि आपको लगता है कि अपने पार्टनर से ब्रेकअप करना ही बेहतर होगा। मगर आपको ये भी समझना चाहिए कि अलग होना या ब्रेकअप करना समस्या का समाधान नहीं है। बल्कि अगर संभव हो तो आपको अपने रिश्ते को बचाना चाहिए। आज हम आपको कुछ ऐसी टिप्स बता रहे हैं जो आपको ब्रेकअप से पहले जरूर ध्यान रखनी चाहिए। आइए जानते हैं क्या हैं वो टिप्स—




  • अक्सर रिश्ते जितने पुराने और गहरे होते हैं उनका टूटने का दर्द उतना ही ज्यादा होता है। इसलिए ब्रेक-अप करने से पहले अपने रिश्तों का अच्छी तरह आकलन कर लें। ब्रेकअप से पहले 
  • अपने संबंधों की समीक्षा कीजिए। रिश्ते में कभी न कभी उतार-चढाव आते ही रहते हैं। लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि ब्रेकअप कर लिया जाए। आपसी समझदारी और बातचीत से विवाद सुलझाने की कोशिश की जानी चाहिए।
  • अगर आपका रिश्ता कई सालों तक चला है और आप ब्रेकअप करना चाहते हैं तो अलग होने से पहले किसी काउंसलर या फिर किसी समझदार व्यक्ति की सलाह जरूर ले लें।
  • रिश्ते बनाना जितना आसान है, उससे ज्यादा मुश्किल है उनको निभाना। रिश्ते को परिपक्व होने का पूरा मौका दें, साथ ही अपने साथी के साथ पारदर्शिता बनाए रखें।
  • ब्रेकअप के दौरान लोग अपने पार्टनर का मजा लेने की कोशिश करते हैं। दोस्तों के बीच अपने पार्टनर का मजाक उडाने की कोशिश बिलकुल मत कीजिए











आखिर किन वजह से होता है ब्रेकअप?


  • सोच या विचार का आपस में ना मिलना।
  • पारिवारिक दबाव के कारण रिश्ता खत्म करने की नौबत आना।
  • पार्टनर के प्रति शक या आशंका के चलते ब्रेकअप होना।
  • पिछले प्यार की वापसी या किसी और से प्यार हो जाना। 
  • पार्टनर में किसी कमी या गलत आदत का रिश्ते पर हावी होना।
  • दोस्तों के बहकावे में आकर ब्रेकअप करना।




ऐसे अन्य स्टोरीज के लिए डाउनलोड करें:  हिंदी लव एंड्राइड एप्लिकेशन 

1 comment:

  1. Free time here for you. But article is really good, I saw at play bazaar and the suggestion now it's really appreciable. This is great article.. Nice one.

    ReplyDelete

Thanks For Comment And Visit hindi-love Thanks And Keep Visiting