वक्त से ज्यादा जिंदगी में
कोई भी अपना और पराया
नही होता. . .
अगर वक्त अपना है,
तो सभी अपने होते हैं. . .
और अगर वक्त ही पराया
हो तो अपने भी पराये हो
जाते हैं।
झूठा अपनापन तो हर कोई
जताता है. . .
वो अपना ही क्या जो पल
पल सताता है. . .
यकीन न करना हर किसी
पर,
क्योंकि करीब है कितना
कोई यह तो वक्त ही बताता है।
No comments:
Post a Comment
Thanks For Comment And Visit hindi-love Thanks And Keep Visiting