"लोगों के दिलों पे राज़
करना हैं
तो अपने शब्दों से करो
चेहरे का क्या हैं
किसी भी हादसे मे
बदल सकता है..
.
किसी को ठेस पहुँचाना
किसी समुद्र में पत्थर
फेंकने के बराबर है..
पर क्या हम ये सोचते हैं कि
वो पत्थर (ठेस )उसके मन की
कितनी गहराई तक गया होगा..
.
गहरी बातें समझने के लिए
गहरा होना जरुरी है
और
गहरा वही हो सकता है
जिसने गहरी_चोटें खायी हो..
.
"जिंदगी में पीछे देखोगे तो
अनुभव
मिलेगा !
जिंदगी में आगे देखोगे तो
आशा मिलेगी !
दांए–बांए देखोगे तो सत्य
मिलेगा !
लेकिन अगर भीतर देखोगे
तो
आत्मविश्वास मिलेगा..
.
"सुकून उतना ही देना खुदा
जितने से
जिंदगी चल जाए !
औकात बस इतनी देना कि
औरों का भला
हो जाए !
रिश्तो में गहराई इतनी हो
कि प्यार से
निभ जाए !
आँखों में शर्म इतनी देना कि
बुजुर्गों का
मान रख पायें !
साँसे पिंजर में इतनी हों कि
बस नेक काम
कर जाएँ !
बाकी उम्र ले लेना कि औरों
पर बोझ न
बन जाएँ !!"
No comments:
Post a Comment
Thanks For Comment And Visit hindi-love Thanks And Keep Visiting