"लोगों के दिलों पे राज़ करना हैं - Hindi Love ...All Love Fourmula In Hindi

Wednesday, November 11, 2015

"लोगों के दिलों पे राज़ करना हैं



"लोगों के दिलों पे राज़
करना हैं
तो अपने शब्दों से करो
चेहरे का क्या हैं
किसी भी हादसे मे
बदल सकता है..
.
किसी को ठेस पहुँचाना
किसी समुद्र में पत्थर
फेंकने के बराबर है..
पर क्या हम ये सोचते हैं कि
वो पत्थर (ठेस )उसके मन की
कितनी गहराई तक गया होगा..
.
गहरी बातें समझने के लिए
गहरा होना जरुरी है
और
गहरा वही हो सकता है
जिसने गहरी_चोटें खायी हो..
.
"जिंदगी में पीछे देखोगे तो
अनुभव
मिलेगा !
जिंदगी में आगे देखोगे तो
आशा मिलेगी !
दांए–बांए देखोगे तो सत्य
मिलेगा !
लेकिन अगर भीतर देखोगे
तो
आत्मविश्वास मिलेगा..
.
"सुकून उतना ही देना खुदा
जितने से
जिंदगी चल जाए !
औकात बस इतनी देना कि
औरों का भला
हो जाए !
रिश्तो में गहराई इतनी हो
कि प्यार से
निभ जाए !
आँखों में शर्म इतनी देना कि
बुजुर्गों का
मान रख पायें !
साँसे पिंजर में इतनी हों कि
बस नेक काम
कर जाएँ !
बाकी उम्र ले लेना कि औरों
पर बोझ न
बन जाएँ !!"

No comments:

Post a Comment

Thanks For Comment And Visit hindi-love Thanks And Keep Visiting