मेकअप : परफेक्ट ब्यूटी - Hindi Love ...All Love Fourmula In Hindi

Monday, November 16, 2015

मेकअप : परफेक्ट ब्यूटी

mekp lady image
हमेशा अपनी ड्रेस के आधार पर मेकअप का चयन करें, यदि आपकी ड्रेस हेवी है तो लाइट मेकअप और यदि आपकी ड्रेस सिंपल है तो थोड़ा हेवी मेकअप करें।
मेकअप के पहले अपना फेस अच्छी तरह धोएं व टोनर का इस्तेमाल करें, टोनर से आपका मेकअप ज्यादा समय तक टिका रहेगा। यदि आपकी स्किन पर डार्क स्पॉट्स हैं तो आप फाउंडेशन के साथ साथ कंसीलर का भी इस्तेमाल कर सकतीं हैं, हमेशा अपनी स्किन टोन से लाइटर टोन का फाउंडेशन व कंसीलर इस्तेमाल करें। लाइट मेकअप के लिए आंखों और होंठों का सिंपल मेकअप करें, आइ लाइनर, काजल से शुरू करते हुए मस्कारा पर खत्म करें, आई शेडो का इस्तेमाल न करें। आप चाहें तो कलरफुल आई पेंसिल का भी इस्तेमाल कर सकतीं हैं। होंठों पर लिपस्टिक के डार्क शेड्स व लिप ग्लॉस का इस्तेमाल करके इन्हें हाइलाइट कर सकतीं हैं। डार्क मेकअप के लिए फाउंडेशन व कंसीलर के बाद अपने ड्रेस से मेचिंग आइ शेडो का प्रयोग करें, सामान्यत: डार्क मेकअप के लिए हरे, काले, ग्रे, परपल कलर के आई शेडो का प्रयोग किया जाता है। आइ शेडो के बाद लाइनर व मस्कारा लगाएं। यदि आपका मेकअप लाइट है तो इसे पूर्णता प्रदान करने के लिए हेवी इयरिंग्स पहनें। आप चाहें तो बालों को खुला छोड़ सकतीं हैं या कोई हेअर स्टाइल अपना सकतीं हैं।

No comments:

Post a Comment

Thanks For Comment And Visit hindi-love Thanks And Keep Visiting