Yeh Jo Mohabbat Hai - Hindi Love ...All Love Fourmula In Hindi

Wednesday, November 11, 2015

Yeh Jo Mohabbat Hai




"मत कर जिंदगी से
मोहब्बत
ये मौत से मिल कर
तुझे छोड़ जायेगी..
.
.
"लोग कहते है अगर हाथों
की लकीरें अधूरी
हो तो किस्मत अच्छी नहीं
होती ..
"लेकिन हम कहते है की सर
पर हाथ हो
अगर " माँ बाप" का तो
लकीरों की
ज़रूरत नहीं होती ....
.
.
"पैसा इन्सान को ऊपर ले
जा सकता है..
लेकिन
इन्सान पैसा ऊपर नही ले
जा सकता....
.
.
"रहता हूं किराये के घर
में..
रोज़ सांसों को बेच कर
किराया चूकाता
हूं..
मेरी औकात है बस मिट्टी
जितनी..
बात मैं महल मिनारों की
कर जाता हूं..
छूट जायेगा ये मेरा घर इक
दिन..
फिर भी इसकी खूबसूरती
पर इतराता
हूं..
खुद के सहारे मैं श्मशान
तक भी ना जा
सकूंगा..
इसीलिए जमाने में दोस्त
बनाता हूँ....!!

No comments:

Post a Comment

Thanks For Comment And Visit hindi-love Thanks And Keep Visiting